एक्सप्लोरर
Advertisement
विराट कोहली सबसे तेजी से 20 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने, सचिन और लारा का रिकॉर्ड तोड़ा
मैच की शुरुआत से पहले विराट कोहली को 20 हजार रन का आकड़ां छूने के लिए 37 रन की जरूरत थी.
World Cup 2019: इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे 12वें क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का बेहद ही खास मुकाम हासिल कर लिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 रन बनाते ही विराट कोहली सबसे कम पारियों में 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए. सबसे कम पारियों में यह खास मुकाम हासिल करके विराट कोहली ने क्रिकेट के दुनिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा.
मैच की शुरुआत से पहले विराट कोहल 19963 रन बना चुके थे और उन्हें यह मुकाम हासिल करने के लिए 37 रन की जरूरत थी. स्टोरी लिखे जाने तक विराट कोहली 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे.
इससे पहले तेजी से 20 हजार रन बनाने का रिकार्ड भारत के ही सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम था. कोहली ने 37 रन बनाकर 417 पारियों (131 टेस्ट, 223 वनडे और 62 टी-20) में 20 हजार रनों का आंकड़ा पार किया.
इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह 12वें बल्लेबाज और तीसरे भारतीय बने हैं. कोहली से अधिक रन सचिन (34357) और राहुल द्रविड़ (24208) ने बनाए हैं. वहीं तेंदुलकर और लारा दोनों ही 453 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे जबकि आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 468 पारियों में 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छुआ था.
बता दें कि कोहली इन दिनों शानदार फार्म में हैं. बीते रविवार को पाकिस्तान के साथ खेलते हुए कोहली ने 77 रनों की पारी के दौरान सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement