Instagram पर Virat Kohli के हुए 150 मिलियन फॉलोअर्स, इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले एशियाई बने
Virat Kohli Instagram: आज इंस्टाग्राम पर भारतीय कप्तान विराट कोहली के 150 मिलियन फॉलोअर्स हो गए. वो इस मुकाम तक पहंचने वाले एशिया के पहले सेलिब्रेटी बन गए हैं.
Virat Kohli 150mn followers on Instagram: अपनी बेमिसाल फिटनेस, क्रिकेट को लेकर जुनून और रन बनाने की भूख की वजह से दुनिया भर में भारतीय कप्तान विराट कोहली के करोड़ों चाहने वाले हैं. भले ही पिछले दो साल से कोहली के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं निकला है, लेकिन इसके बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग में किसी प्रकार की कमी नहीं आई है. आज इंस्टाग्राम पर भारतीय कप्तान के 150 मिलियन फॉलोअर्स हो गए. वो इस मुकाम तक पहंचने वाले एशिया के पहले सेलिब्रेटी बन गए हैं.
इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर बने कोहली
इंस्टाग्राम पर 150 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. साथ ही वह पूरे एशिया में इतने फॉलोअर्स हासिल करने वाले एशिया के पहले सेलिब्रेटी भी बन गए हैं. वहीं अगर पूरे खेल जगत की बात की जाए तो कोहली अब चौथे नंबर पर आ गए हैं.
View this post on Instagram
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 23,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं कोहली
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन अपने करियर की 490वीं पारी में इस मुकाम को हासिल किया. भारतीय कप्तान को ओली रॉबिनसन ने 50 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया, जो टेस्ट क्रिकेट में उनका 27वां अर्धशतक था.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34,357 रन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. उनके बाद कुमार संगकारा (28,016 रन) और रिकी पोंटिंग (27,483 रन) का नंबर है. इस लिस्ट में कोहली सातवें नंबर पर हैं जबकि छठे नंबर पर राहुल द्रविड़ (24,208 रन) हैं.
32 साल के कोहली ने तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाये हैं. उन्होंने 96 टेस्ट में 13,646 रन बनाये हैं जबकि 254 वनडे में 13,061 रन उनके नाम हैं. इसके अलावा वह 89 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2,272 रन बना चुके हैं.