IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इतिहास रच दिया है. दरअसल, वह आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की 188वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की.  


राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाकर कोहली ने आईपीएल में अपने 6000 रन पूरे किए. उन्हें क्रिस मॉरिस की गेंद पर चौका लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस मैच से पहले कोहली के नाम 5,946 रन थे. ऐसे में जैसे ही वह 54 रनों के स्कोर पर पहुंचे, उन्होंने इस कीर्तिमान को अपने नाम कर लिया. 


कोहली के नाम आईपीएल में अब 196 मैचों में 38.35 की औसत और 130.69 के स्ट्राइक रेट से 6021 रन हो गए हैं. इस लीग में कोहली का सर्वाधिक स्कोर 113 रन है. वह टूर्नामेंट में अब तक पांच शतक और 40 अर्धशतक लगा चुके हैं. 


10 विकेट से जीती आरसीबी 


गौरतलब है कि मुंबई के वानखेड़े में खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए थे. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिर्फ 16.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस सीज़न में आरसीबी की यह लगातार चौथी जीत है. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि आरसीबी ने अपने शुरुआती लगातार चार मैच जीते हैं. 


आरसीबी के लिए देवदत्त पडिकल और विराट कोहली ने रिकॉर्ड 181 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. आरसीबी के लिए यह पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. पडिकल ने 52 गेंदो में नाबाद 101 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और छह छक्के निकले. आईपीएल में यह पडिकल का पहला शतक है. इसके साथ ही वह आईपीएल में शतक लगाने वाले तीसरे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. 


वहीं विराट कोहली ने 47 गेंदो में 72 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के जड़े. इस दौरान कोहली ने आईपीएल में अपने 6000 रन भी पूरे कर लिए. वह आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.