IND vs SA: कोहली ने बना डाला 'विराट' रिकॉर्ड, टी20 में 11000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने
Virat Kohli: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली ने 49* रनों की पारी खेली. इसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए.
Virat Kohli Record: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आए दिन कुछ न कुछ रिकॉर्ड बनाते ही रहते हैं. एशिया कप 2022 से फॉर्म में लौटने वाले विराट कोहली के बल्ले से लगातार शानदार पारियां निकल रही हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी विराट कोहली ने 28 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया.
गुवाहाटी टी20 में कोहली ने 7 चौके और एक शानदार छक्का जड़ा. इस पारी के साथ ही विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. यह कमाल करने वाले कोहली विश्व के चौथे खिलाड़ी हैं.
Virat Kohli becomes the first Indian to get to 1⃣1⃣0⃣0⃣0⃣ T20 runs 👏👏#TeamIndia pic.twitter.com/2LZnSkYrst
— BCCI (@BCCI) October 2, 2022
ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज़
विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली से पहले टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल, कीरन पोलार्ड और शोएब मलिक इस आकड़े को पार कर चुके हैं. टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल के नाम 14562 रन, कीरन पोलार्ड के नाम 11914 और पाकिस्तान के शोएब मलिक के नाम 11902 रन हैं.
बल्लेबाज़ों ने किया गज़ब
इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन बोर्ड पर लगा दिए. इसमें सबसे बड़ा योगदान सूर्यकुमार यादव का रहा. उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में 277.27 के स्ट्राइक रेट 61 रनों की आक्रमक पारी खेली. उनकी इस पारी में 5 चौके और पांच शानदार छक्के शामिल रहे.
इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 43, केएल राहुल ने 28 गेंदों में 57, विराट कोहली ने 28 गेंदों में 49* और फिनिशर दिनेश कार्तिक ने 7 गेंदों में 1 चौके और 2 छ्क्कों की मदद से 17 रनों की नाबाद पारी खेली.
ये भी पढ़ें:
Watch: नवरात्रि के मौके पर जमकर झूमे 'गोल्डन ब्वॉय' नीरज चोपड़ा, फैंस के साथ किया गरबा, देखें वीडियो