एक दशक में 20 हजार रन बनाने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज बने विराट कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में धमाकेदार शतक लगा कर कप्तान विराट कोहली एक दशक में 20,000 रन बनाने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज बने हैं.
तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया. भारत की इस जीत का हीरो कप्तान विराट कोहली रहे. कोहली ने 99 गेंदों में 114 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. अपनी इस पारी में कोहली ने 14 चौके लगाए. वनडे क्रिकेट में कोहली का यह 43वां शतक था.
इसके साथ ही विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. कोहली क्रिकेट के तीनों फॉरमेट को मिलाकर एक दशक में 20,000 रन बनाने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज बन गए हैं.
कोहली के बाद एक दशक में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने 18962 रन बनाए.
वर्तमान समय में कोहली वनडे क्रिकेट में 60.31 की औसत से 11520 बना चुके हैं. वहीं टेस्ट में उन्होंने 53.76 की औसत से 6613 और टी-20 में 49.35 की औसत से 2369 बना चुके हैं.
इस रिकॉर्ड के अलावा कोहली किसी एक देश के खिलाफ सबसे अधिक शतक बनाने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. कोहली का वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह 9वां शतक था.
कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा कर चुके हैं. सचिन वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक लगा चुके हैं.