Virat Kohli Records: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें बेहद अहम मैच में आमने-सामने है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की शुरूआत अच्छी रही. खबर लिखे जाने तक फाफ डु प्लेसिस की टीम का स्कोर 9.3 ओवर के बाद 78 रन है. आरसीबी के लिए विराट कोहली फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर हैं. वहीं, विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


विराट कोहली ने अपने नाम किया खास रिकॉर्ड...


दरअसल, विराट कोहली ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसा करने वाले वह महज इकलौते बल्लेबाज हैं. अब तक आईपीएल इतिहास में किसी बल्लेबाज ने 1 मैदान पर 3 हजार रन बनाने का कारनामा नहीं किया है. आंकड़ों पर नजर डालें तो विराट कोहली के आसपास कोई नहीं है. विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर काबिज हैं. रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में 2295 रन बनाए हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स हैं. एबी डी विलियर्स ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 1960 रन बनाए हैं.


इन खिलाड़ियों ने अपने घरेलू मैदान को बनाया किला!


वहीं, इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम है. डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 1623 रन बनाए हैं. जबकि इन खिलाड़ियों के बाद पांचवें नंबर पर क्रिस गेल काबिज हैं. क्रिस गेल ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 1561 रन बनाए हैं. विराट कोहली के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी का बल्ला खूब चला है. अब तक विराट कोहली ने 251 मैचों में 131.95 की स्ट्राइक रेट और 38.69 की एवरेज से 7971 रन बनाए हैं. आईपीएल में विराट कोहली के नाम रिकॉर्ड 8 शतक दर्ज हैं. जबकि इस खिलाड़ी ने 55 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.


ये भी पढ़ें-


PBKS vs SRH: आखिरी मैच में इन 6 खिलाड़ियों के बिना उतरेगी पंजाब किंग्स, सैम कर्रन और जॉनी बेयरस्टो भी लौट गए इंग्लैंड


Team India New Coach: गौतम गंभीर से स्टीफन फ्लेमिंग तक, टीम इंडिया का हेड कोच बनने की रेस में ये दिग्गज शामिल