भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में चल रहे एतिहासिक डे नाइट टेस्ट का पहला दिन भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा. एक तरफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर जहां पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो वहीं भारतीय गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी के दम पर कुछ समय के भीतर ही ये साबित कर दिया कि उनका ये फैसला गलता है. भारतीय तेज गेंदबाजों के पेस के आगे एक भी बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा था. इस दौरान सभी 10 विकेट भारतीय गेंदबाजों ने ही लिए. ईशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट झटके.


इसके बाद भारतीय बल्लेबाज बल्लेबाजी करने आए जहां रोहित और अग्रवाल ने टीम को शानदार शुरूआत दी लेकिन दोनों जल्द ही आउट हो गए. इसके बाद विराट और पुजारा ने पारी को संभाला. दोनों खिलाड़ियों ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. इस दौरान विराट कोहली टेस्ट में सबसे तेजी से 5000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए. कोहली ने पारी के दौरान 32वां रन लेते हुए ही यह कीर्तिमान अपने नाम किया.


विराट ने ये कारनामा 86 इनिंग्स में किया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने 97 इनिंग्स में 5000 टेस्ट रन पूरे किए थे. इसके पहले वेस्टइंडीज लेजेंड क्लाइव लॉयड थे जिन्होंने 106 इनिंग्स का सहारा लिया था तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ 110 इनिंग्स, ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर 116 इनिंग्स और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग 130 इनिंग्स.

भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 174 रन बना लिए हैं. विराट और रहाणे क्रीज पर बने हुए हैं. टीम को 68 रनों की बढ़त मिल गई है.