बर्मिंघम: चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश को हराकर भारत फाइनल में पहुंच गई है. भारत ने बांग्लादेश को दूसरे सेमीफाइनल में आज 9 विकेट से हरा दिया. फाइनल में अब भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. गेंदबाजों के अलावा इस मैच के हीरो रोहित शर्मा और विराट कोहली बनें. विराट ने 78 गेंद में नाबाद 96 रन बनाए. अपनी इस शानदार पारी की बदौलत कप्तान कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम था. डिविलियर्स ने जहां 8000 रन बनाने के लिए 182 पारियों का सहारा लिया वहीं विराट कोहली ने महज 175 पारियों में ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
8000 रन बनाने के लिए सौरव गांगुली को 200 पारी खेलनी पड़ी थी वहीं सचिन तेंदुलकर ने 210 पारी खेलने के बाद यह आंकड़ा छुआ था. वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा अपनी 211 पारियों के बाद 8000 रन बनाने में सफल हुए थे.
बता दें कि आज दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 40.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 265 रन बनाए. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 129 गेंदों में नाबाद 123 रन बनाए. वहीं कप्तान विराट कोहली ने 78 गेंद में नाबाद 96 रन बनाए. ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने 46 रन की पारी खेली.
वहीं भारतीय गेंदबाज़ों की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत बांग्लादेश की टीम 50 ओवरों में महज़ 264 रन ही बना सकी. बर्मिंघम में खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार के आगे बांग्लादेश की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रही.