Virat Kohli: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली ने बनाया एक और रिकॉर्ड, सबसे तेज 25000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने
Virat Kohli Record: दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली ने टीम की दूसरी पारी के दौरान जैसे ही अपने 12 रन पूरे किए उसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 रन पूरे करने वाले 6वें खिलाड़ी बन गए.
![Virat Kohli: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली ने बनाया एक और रिकॉर्ड, सबसे तेज 25000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने virat kohli becomes the fastest to complete 25000 runs in international cricket Virat Kohli: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली ने बनाया एक और रिकॉर्ड, सबसे तेज 25000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/87d88718d5b8f8d5d1376b0b3e4eb6111676793328834582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli 25,000 Runs In International Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक और कीर्तिमान अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में छू लिया है. विराट कोहली ने टीम की दूसरी पारी के दौरान जब अपने 12वें रन को पूरा किया तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 रनों का आंकड़ा छूने वाले 6वें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए. वहीं कोहली इस मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बने हैं.
विराट कोहली ने इस मुकाम तक पहुंचने के मामले में बेहद कम पारियां खेलने वाले भी बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने जहां अपनी 577वीं पारी में अपने 25000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए थे तो वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग ने 588 पारी में इसे पूरा किया था. विराट कोहली ने सिर्फ 549 पारियों में यह आंकड़ा छू लिया.
Yet another milestone to Virat Kohli's name ⭐#WTC23 | #INDvAUS pic.twitter.com/XnnNZneik3
— ICC (@ICC) February 19, 2023
𝐌𝐢𝐥𝐞𝐬𝐭𝐨𝐧𝐞 𝐔𝐧𝐥𝐨𝐜𝐤𝐞𝐝! 🔓
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
Congratulations @imVkohli on reaching 2️⃣5️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ international runs in international cricket! 🫡
Simply sensational 👏🏻👏🏻#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/Ka4XklrKNA
कोहली ने 31313 गेंदों का सामना करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 25000 रन पूरे किए हैं. साल 2008 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने के बाद कोहली का क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. कोहली वनडे में जहां सबसे तेज 11000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने. वहीं टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पर 27 शतकीय पारियां भी दर्ज हैं.
विराट ने सिर्फ 492 मैच में हासिल किया यह मुकाम
मैचों के मामले में विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर अभी तक 492 मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. कोहली ने अब तक टेस्ट में 8195 रन बनाए हैं तो वहीं वनडे में उनके नाम पर 12809 रन दर्ज हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में विराट कोहली ने 115 मैचों में खेलते हुए अभी तक 52.74 के औसत से 4008 रन बनाए हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक सिर्फ 6 खिलाड़ी ही 25000 रनों की आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सके हैं. इसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रिकी पोटिंग के अलावा कुमार संगकारा और महेला जयर्वधने और जैक कैलिस का नाम शामिल है. विराट कोहली 21वीं सदी में डेब्यू करने के बाद इस आंकड़े को छूने वाले पहले खिलाड़ी भी बने हैं.
यह भी पढ़े...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)