अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाले विराट कोहली को आईसीसी की इस साल की टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. विराट कोहली के अलावा आईसीसी की टेस्ट टीम में दो और भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
कप्तान विराट कोहली के साथ भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी आईसीसी टेस्ट टीम के सदस्य बने हैं.
इसके अलावा भारत के विराट कोहली को आईसीसी वनडे और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.
भारत के बाद आईसीसी की इस टीम में सबसे अधिक न्यूजीलैंड के भी तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. न्यूजीलैंड से केन विलियमसन, टॉम लेथम और हेनरी निकोलस इस टीम का सदस्य बनाया गया हैं.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन, साउथ अफ्रीका से कगिसो रबादा, वेस्टइंडीज से जेसन होल्डर, श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने और पाकिस्तान से मोहम्मद अब्बास को इस टीम में जगह मिली है.
टेस्ट टीम के अलावा विराट कोहली को वनडे टीम का भी कप्तान बनाया गया है. आईसीसी की वनडे टीम में भी भारत और इंग्लैंड से सबसे अधिक चार-चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
भारत से कप्तान विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है. वहीं इंग्लैंड से जॉनी बेयरेस्टॉ, जोए रूट, जोस बटलर और बेन स्टोक्स को इस टीम में शामिल किया गया है.
इसके अलावा न्यूजीलैंड से इस टीम में रॉस टेलर को शामिल किया गया है. आईसीसी की इस टीम में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और अफगानिस्तान के राशिद खान को इस टीम में रखा गया है.
वर्ल्ड क्रिकेट में मजबूत टीमों में से एक पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से आईसीसी की वनडे टीम में एक भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है.
आईसीसी टेस्ट टीम:
विराट कोहली (कप्तान), टॉम लेथम, केन विलियमसन, दिमुथ करुणारत्ने, हेनरी निकोलस, ऋषभ पंत, जेसन होल्डर, कगिसो रबादा, नाथन लियोन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद अब्बास.
आईसीसी वनडे टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, जॉनी बेयरेस्टॉ, जो रूट, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, रॉस टेलर, कुलदीप यादव, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान.