IND vs AUS: टेस्ट मैच हो या वनडे, आईपीएल के मैच हो या इंटरनेशनल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अगर मैदान पर होते हैं तो उनकी कोई न कोई अज़ीब वीडियो कैमरामेन के कैमरा में कैद हो ही जाती है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच यानी अहमदाबाद टेस्ट मैच में भी एक ऐसा ही इंसीडेंट हुआ, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. 


दरअसल, मैच के 23वें ओवर में मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए गार्ड ले रहे थे. वहीं, उनके पीछे विराट कोहली स्लिप में मौजूद थे. इस दौरान जितनी देर मार्नस ने शमी के गेंद का सामना करने के लिए क्रीज पर गार्ड लिया, उतनी देर विराट कोहली अपनी पॉकेट से कुछ स्नैक्स निकालकर खाने लगे, जिसे कैमरामेन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. बस फिर क्या था, कुछ ही मिनटों में यह वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया और वायरल होना शुरू हो गया.


वीडियो में स्नैक्स खाते हुए दिखे विराट कोहली


इस वीडियो में स्नैक्स खाते हुए विराट कोहली काफी क्यूट लग रहे हैं और फैन्स उनकी इस हरकत पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि, विराट के फॉर्म पर गौर करें तो अभी तक विराट एक भी पारी में अर्धशतक भी नहीं बनाए पाए हैं. उन्होंने मौजूदा सीरीज की 5 पारियों में अभी तक 12, 44, 20, 22, और 13 रन बनाए हैं. अब देखना होगा कि अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली शतक बना पाते हैं या नहीं. 



भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में चल रहे चौथे यानी अहमदाबाद टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख़्वाजा ने शतक लगाकर अपनी टीम को एक बढ़िया पोजिशन में पहुंचा दिया है. उस्मान 251 गेंदों में 104 रन बनाकर और कैमरन ग्रीन 64 गेंदों में 49 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं.


यह भी पढ़ें: Bangladesh vs England: वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को बांग्लादेश ने 6 विकेट से हराकर रचा इतिहास, जानें पूरी मैच की रिपोर्ट