नई दिल्ली: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ की जगह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज करार दिया है.



दरअसल आमिर ट्विटर पर एक चैट सेशन कर रहे थे इसी दौरान उनसे किसी ट्विटर यूजर ने पूछ लिया कि आपके हिसाब से दुनिया में इन चारों में से कौन सा बल्लेबाज सबसे अच्छा है. तो इस सवाल के जवाब में आमिर ने कहा,  “सभी, लेकिन निजी तौर पर कहूं तो विराट कोहली”





आपको बता दें कि विराट कोहली भी कई बार आमिर की तारीफ कर चुके हैं. यही नहीं उन्होंने एक एक बार आमिर को अपना बल्ला भी दिया था, जिसकी तस्वीर खूब वायरल हुई थी. गौरतलब है कि आमिर ने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के टॉप तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था, जिसमें विराट कोहली भी शामिल थे.



आमिर ने अपने क़ातिलाना स्पेल में शिखर धवन, रोहित शर्मा और कप्तान विराट के विकेट चटकाए थे, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से करारी शिकस्त देकर पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा किया था.



बता दें कि इस चैट सेशन में खास ये रहा कि आमिर ने दो बार विराट को दुनिया का सबसे अच्छा बल्लेबाज बताया. दूसरी बार भी एक यूजर ने उनसे ऐसा ही सवाल किया, उन्होंने पूछा, “आपके हिसाब से इस वक्त दुनिया का सबसे अच्छा बल्लेबाज कौन है. आमिर का जवाब फिर वही था, ‘विराट कोहली’.





यही नहीं एक यूजर ने उनसे पूछा कि आपको कौन सा गाना पसंद है. इस पर आमिर ने भारतीय फिल्म ‘हाल्फ गर्लफ्रैंड’ के गाना ‘मैं फिर भी तुमको चाहूंगा’ को अपना पसंदीदा गाना बताया.