Virat Kohli Birthday Celebration in Hyderabad: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. किंग कोहली के जन्मदिन पर हैदराबाद में भी जश्न की खास तैयारी की गई है. यहां विराट कोहली के बर्थ डे के मौके पर 50 फीट लंबी कटआउट उनके फैंस द्वारा लगाया गया है.


फैंस ने दिया कोहली को विराट गिफ्ट
विराट कोहली को जन्मदिन के मौके पर हैदराबाद के फैंस द्वारा बहुत खास गिफ्ट दिया गया है. दरअसल, यहां फैंस ने विराट कोहली की 50 फीट लंबी कटआउट लगाई है. विराट के इस कटआउट की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. हैदराबाद में विराट के फैंस उनके बर्थडे के मौके पर खास जश्न की भी तैयारी में भी लगे हुए हैं.  



टी20 वर्ल्ड कप में कमाल की फॉर्म में विराट
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. वह अबतक विश्व कप में खेले गए 4 मैचों में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. विराट वर्ल्ड कप में अबतक 220 रन बना चुके हैं. वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट शानदार 144.73 का रहा है.


विराट कोहली इस बार अपने 34वें जन्मदिन के मौके पर भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताकर खुद को और देश को बड़ा गिफ्ट देना चाहेंगे. खासतौर पर विराट जिस तरह की फॉर्म में नजर आ रहे हैं उसे देखकर भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद काफी बढ़ गई है. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना अगला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है. भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ यह मुकाबला जीतकर विश्व कप के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के इरादे से उतरेगी. भारतीय टीम फिलहाल 6 अंकों के साथ सुपर-12 के ग्रुप बी में पहले स्थान पर काबिज है.


यह भी पढ़ें:


Shahid Afridi का ऑटोग्राफ लेकर जब बच्चों ने Shoaib Akhtar से पूछा नाम, 23 साल पुराना है मजेदार किस्सा


IND vs BAN: 'ICC का झुकाव इंडिया की तरफ' वाले बयान पर अफरीदी को मिला जवाब, BCCI अध्यक्ष ने कही यह बात