Virat Kohli Birthday Celebration: विराट कोहली 5 नवंबर को अपना बर्थडे मनाएंगे. पूर्व भारतीय कप्तान के बर्थडे पर स्पेशल केक कटेगा. दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें 5 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला ईडेन गार्डेन्स कोलकाता में खेला जाएगा. लेकिन इस दिन विराट कोहली के बर्थडे के लिए खास इंतजाम किया गया है. विराट कोहली के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.


विराट कोहली के बर्थडे के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की खास तैयारी...


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में विराट कोहली का बर्थडे मनाया जाएगा. इसके लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन खास तैयारी कर रहा है. विराट कोहली के बर्थडे पर स्पेशल केक का इंतजाम किया जाएगा. बहरहाल, भारतीय फैंस विराट कोहली के बर्थडे के लिए खासा उत्साहित हैं. बहरहाल, पूर्व भारतीय कप्तान 5 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगे. वहीं, इस दिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाएगा.


वर्ल्ड कप में आग उगल रहा है विराट कोहली का बल्ला...


वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का बल्ला खूब चल रहा है. विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं. अब तक इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 5 मैचों में 354 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली की एवरेज 118 रही है. वहीं, इस फेहरिस्त में क्विंटन डी कॉक टॉप पर हैं. क्विंटन डीकॉक ने 6 मैचों में 71.83 की एवरेज से 431 रन बनाए. इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः डेविड वार्नर और एडन मार्करम हैं. न्यूजीलैंड के रचिन रवीन्द्र पांचवें और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान छठे नंबर पर हैं.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने की तैयारी में है यह दिग्गज बांग्लादेशी बल्लेबाज


Travis Head: ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप डेब्यू में मचाया धमाल, जड़ डाला ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथा सबसे तेज वनडे शतक