Sachin Tendulkar Wishes Virat Kohli on His Birthday: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर पूरी दुनियाभर से उनके फैंस उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. वहीं इन्हीं बधाई संदेशों के बीच विराट कोहली के आइडल और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी विराट को उनके बर्थडे पर अपनी शुभकामनाएं दी है. सचिन ने विराट को शुभकामनाएं देते हुए टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक खास संदेश भी दिया है.


सचिन ने दी विराट को जन्मदिन की बधाई
विराट कोहली को उनके 34वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए सचिन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि ‘प्रिय विराट, जब आपने वर्ल्ड कप के बीच में कैंडल बुझाया तो आपके मन में भी वही इच्छा होगी जो दुनिया भर के सभी भारतीयों की है. आपका जन्मदिन शानदार हो. विश यू ऑल द बेस्ट’.



आपको बता दें कि सचिन के इस बधाई संदेश पर विराट कोहली ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए सचिन तेंदुलकर को शुक्रिया कहा. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सचिन के इस खास संदेश पर रिप्लाई करते हुए ‘थैंक्यू पाजी’ कहा है. विराट कोहली सचिन को अपना आइडल मानते हैं और वह कई बार यह बता चुके हैं कि उन्हें सचिन की बल्लेबाजी बचपन से काफी अच्छी लगती थी. विराट यह भी बता चुके हैं कि वह बहुत खुदकिस्मत हैं कि उन्हें अपने करियर में सचिन के साथ खेलने का मौका मिला.


कई दिग्गजों ने दी विराट को बधाई
विराट कोहली को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लिखा कि ‘मॉर्डन डे लीजेंड विराट कोहली को जन्मदिन की बहुत सारी बधाई. आप लंबे समय तक क्रिकेटिंग जगत का मनोरंजन करते रहें’.  


भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने विराट को बधाई देते हुए कहा कि ‘कभी न कहने में विश्वास रखने वाले लीजेंड को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. आप आज जहां हैं, वह आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण और रवैये का रिजल्ट है. कीप गोइंग किंग कोहली कप वापस लेकर घर आओ’.


विराट को बधाई देते हुए भारत की पूर्व दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने कहा कि ‘अब तक के सबसे जोशीले और प्रेरक खिलाड़ियों में से एक को जन्मदिन की बधाई. यह साल आपके लिए प्यार, स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए.


यह भी पढ़ें:


KL Rahul Wedding: टी20 वर्ल्ड कप के बाद अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे केएल राहुल? न्यूजीलैंड दौरे से मांगी छुट्टी


T20 World Cup: डिफेंडिंग चैपिंयन का हमेशा हुआ है बुरा हाल, कोई भी टीम नहीं बचा पाई है अपना ताज