Virat Kohli Blocked Singer Rahul Vaidya On Instagram: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों टीम इंडिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं. सीरीज के पहले टेस्ट में किंग कोहली ने शतक लगाया था. फिर अगले दोनों टेस्ट में कोहली का बल्ला खामोश दिखाई दिया. इसी बीच सिंगर राहुल वैद्य ने खुलासा करते हुए बताया कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर रखा है. तो आइए जानते हैं कि राहुल वैद्य और विराट कोहली के बीच पूरा माजरा क्या है.
राहुल वैद्य ने दी ब्लॉक होने की जानकारी
पैपराजी से बात करते हुए राहुल वैद्य ने बताया कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्ट्राग्राम पर ब्लॉक किया हुआ है. पैपराजी से बात करते हुए राहुल कहते हैं, "मुझे ज्यादा पता नहीं, विराट कोहली ने मुझे तो इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है. मुझे आज तक समझ नहीं आया कि भाई ने ब्लॉक क्यों किया."
राहुल वैद्य ने आगे कहा, "वो हमारे देश के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. पता नहीं शायद कुछ हुआ होगा. मुझे अभी तक समझ नहीं आया कि भाई ब्लॉक क्यों किया है."
राहुल वैद्य ने कोहली को लेकर किया था पोस्ट
2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली को लेकर एक पोस्ट किया था. दरअसल ऐसी खबरें आ रही थीं कि विराट कोहली को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा. माना जा रहा था कि कोहली वेस्टइंडीज की धीमीं पिचों पर नहीं खेल पाएंगे. इसी बीच राहुल ने एक पोस्ट करते हुए कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप से ड्रॉप हुए? ये कुछ ज्यादा हो गया. क्या उन्होंने बीसीसीआई में से किसी को हर्ट किया?
अंत में सभी अटकलें गलत साबित हुई थीं. किंग कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप खेला था और उन्होंने टीम इंडिया को खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल में कोहली ने भारत के लिए 76 रनों की अहम पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें...
Manu Bhaker: खेल रत्न अवार्ड के लिए मनु भाकर की अनदेखी हुई? जानें खेल मंत्रालय का जवाब