IND vs BAN: टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं विराट कोहली, 6 साल बाद संभाला गेंदबाजी का जिम्मा
Virat Kohli: विराट कोहली ने तकरीबन 6 साल बाद गेंदबाजी में हाथ आजमाया. इससे पहले विराट कोहली ने आखिरी बार साल 2017 के अगस्त महीने में गेंदबाजी की थी. उस मैच में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थी.
Virat Kohli Bowling: विराट कोहली टीम की जरूरतों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. इसका आज एक और नजारा देखने को मिला. दरअसल, हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हो गए. इसके बाद विराट कोहली उस ओवर को पूरा करने आए. इस तरह विराट कोहली ने तकरीबन 6 साल बाद गेंदबाजी में हाथ आजमाया. इससे पहले विराट कोहली ने आखिरी बार साल 2017 के अगस्त महीने में गेंदबाजी की थी. उस मैच में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला गया था.
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप मैचों में कब-कब गेंदबाजी की?
वहीं, विराट कोहली वर्ल्ड कप में चौथी बार गेंदबाजी करते नजर आए. विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2011 में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी की थी. इसके बाद वर्ल्ड कप 2015 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी में हाथ आजमाया. इस तरह वर्ल्ड कप के 4 मैचों में विराट कोहली बतौर गेंदबाज नजर आ चुके हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली के गेंदबाजी करने का फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Virat Kohli 3 Balls Highlight in case you miss it 🔥#INDvsBAN pic.twitter.com/76saqIMmRK
— ANSH. (@KohliPeak) October 19, 2023
अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ाई बांग्लादेशी टीम...
भरात-बांग्लादेश मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेशी टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही है. दरअसल, बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अच्छा आगाज किया, लेकिन उसके बाद जल्दी-जल्दी विकेट गिरे. खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश का स्कोर 32 ओवर में 4 विकेट पर 156 रन है. इस वक्त मुश्फिकुर रहीम और तौहीद हृदय क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीद 27 गेंदों पर 19 रनों की साझेदारी हो चुकी है. मुश्फिकुर रहीम 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. जबकि तौहीद हृदय 24 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को कामयाबी मिली है.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: हार्दिक पांड्या की चोट गंभीर, स्कैन के लिए हॉस्पिटल भेजा गया, फील्ड पर नहीं आएंगे वापस
World Cup 2023: मोहम्मद शमी से आगे बढ़ चुकी है टीम इंडिया, बुमराह के बाद सिराज हैं फर्स्ट च्वाइस