Virat Kohli Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वे खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचना का शिकार भी हुए हैं. कोहली ने पिछले कई महीनों से एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं लगाया. वे खराब फॉर्म की वजह से आईपीएल 2022 में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. ऐसे में उन्हें कई पूर्व क्रिकेटर आराम की सलाह दे चुके हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोहली का करियर ढलान की ओर है...
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी आलोचना नहीं होनी चाहिए. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगाए हैं और यह करना किसी सामान्य खिलाड़ी के बस का नहीं है. अख्तर के साथ-साथ कई अन्य क्रिकेटर्स भी उनके सपोर्ट में बयान दे चुके हैं. विराट को लेकर कई खिलाड़ियों का मानना है कि उनकी फॉर्म लौट आएगी.
कोहली के पिछले कुछ महीनों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह निराशाजनक है. वे पिछले 967 दिनों में एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं लगा पाए हैं. कोहली ने वनडे मैचों में आखिरी अर्धशतक जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में लगाया था. इसके बाद वे 8, 18, 0 और 16 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्ल वनडे में जीरो पर आउट हुए थे.
पूर्व कप्तान विराट ने टेस्ट मैचों में आखिरी अर्धशतक जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था. उन्होंने केपटाउन में हाफसेंचुरी लगाई थे. इसके बाद वे 29, 45, 23, 12, 11 और 20 रन बनाकर बनाकर आउट हुए. विराट ने आखिरी इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. उन्होंने कोलकाता में खेले गए टेस्ट मै में 136 रनों की पारी खेली थी.
बीसीसीआई की सलेक्शन कमेट ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वनडे और टी20 सीरीज में कोहली को जगह नहीं दी है. टीम इंडिया 22 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी. लेकिन कोहली को इससे आराम दिया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कोहली के करियर को लेकर कई तरह के सवाल देखने को मिले.
यह भी पढ़ें : Virat Kohli: भगवान राम के शरण में पहुंचे विराट-अनुष्का! फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें