Virat Kohli Record: किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनान वाले बल्लेबाज विराट कोहली बन गए हैं. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंदुलकर ने 673 रन बनाए थे. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने 81वां रन बनाते ही मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ दिया. इस तरह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली टॉप पर काबिज हो गए हैं.


विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा


इससे पहले एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे. वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा किया था. वहीं, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बाद इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हैडन हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हैडन ने वर्ल्ड कप 2007 में 659 रन बनाए थे. इन तीनों दिग्गजों के बाद चौथे नंबर पर रोहित शर्मा काबिज हैं. वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा ने 648 रन बनाए थे. वर्ल्ड कप 2019 में ही ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने 647 रन बनाए थे.


विशाल स्कोर पर भारतीय बल्लेबाजों की नजरें...


भारत का स्कोर 37 ओवर के बाद 1 विकेट पर 270 रन है. इस वक्त विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं. विराट कोहली 92 गेंदों पर 89 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया है. वहीं, श्रेयस अय्यर 37 गेंदों पर 51 रन बनाकर क्रीज पर हैं. श्रेयस अय्यर अपनी पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच 89 गेंदों पर 108 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इससे पहले रोहित शर्मा 29 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए. जबकि शुभमन गिल ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 65 गेंदों पर 79 रन बनाए.


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli: विराट कोहली ने लगाया 72वां अर्धशतक, नॉकआउट मैच में पहली बार जड़ी फिफ्टी, क्या आज पूरा होगा 50वां शतक


IND vs NZ: डेविड बेकहम से लेकर रणबीर कपूर तक; ये हस्तियां भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल देखने पहुंची वानखेड़े