Virat Kohli Completes 27000 International Runs: विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में हासिल की है. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 35 रन बनाते ही कोहली ने यह आंकड़ा छू लिया है. इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग, कुमार संगाकारा और सचिन तेंदुलकर हैं. कानपुर टेस्ट में बैटिंग से पहले कोहली ने 593 पारियों में 26,965 रन बना लिए थे. दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 35 गेंद में 47 रन बनाए, लेकिन शाकिब अल हसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.


सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा


अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन ने साल 2007 में अपने करियर की 623वीं पारी में 27 हजार रन का आंकड़ा पार किया था. मगर कोहली ने उनसे 29 पारियां कम खेलकर ये ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है. दूसरी ओर संगाकारा ने 27,000 रन पूरे करने के लिए 648 पारी खेली थीं, वहीं पोंटिंग ने अपनी 650वीं पारी में इतने रन पूरे किए थे.


सबसे तेज 27 हजार रन


विराट कोहली - 594 पारी


सचिन तेंदुलकर - 623 पारी


कुमार संगाकारा - 648 पारी


रिकी पोंटिंग - 650 पारी


विराट कोहली का शानदार करियर


विराट कोहली ने साल 2008 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8,918 रन बना लिए हैं. दूसरी ओर वनडे और टी20 क्रिकेट में उनके नाम क्रमशः 13,906 रन और 4,188 रन हैं. अब उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 27,012 रन हो गए हैं. अब 471 रन बनाते ही सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली, रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे. शतकों की बात करें तो कोहली अभी भी दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 80 सेंचुरी ठोक चुके हैं और इस लिस्ट में 100 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर विराजमान हैं.


यह भी पढ़ें:


Antonie Griezmann वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी के संन्यास से सब हैरान, अचानक कह दिया फुटबॉल को अलविदा