लक्ष्य का पीछा कर जीत दिलाने में सचिन से आगे निकले विराट
कप्तान विराट की शानदार पारी से ना सिर्फ बीते दिन टीम इंडिया को जीत मिली बल्कि कोहली ने वो कारनामा कर दिखाया जो अब तक कोई भारतीय नहीं कर पाया.
BY, अभिनव पाण्डेय
नई दिल्ली/पुणे: कप्तान विराट की शानदार पारी से ना सिर्फ बीते दिन टीम इंडिया को जीत मिली बल्कि कोहली ने वो कारनामा कर दिखाया जो अब तक कोई भारतीय नहीं कर पाया.
विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में वनडे करियर का 27वां शतक लगाया, आप को जानकर हैरानी होगी कि 27 में से 17 शतक विराट ने दूसरी पारी में यानी चेज करते हुए लगाए हैं. इस शतक के साथ ही विराट ने सचिन के एक रिकॉर्ड की बकाबरी कर ली तो दूसरा बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला.
सचिन ने भी रनों का पीछा करते हुए 17 शतक लगाए हैं जो विश्व में सबसे ज्यादा हैं और आज विराट ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
लेकिन एक मामले में विराट, सचिन से भी आगे निकल गए, सचिन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ऐसे शतक लगाएं हैं जिनमें टीम इंडिया को जीत मिली, जबकि विराट ने आज 15वां ऐसा शतक लगा दिया जिसमें भारत को जीत मिली.
सचिन ने ये कारनामा 463 वनडे में किया था जबकि विराट ने अपने 177वें वनडे में ही सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
कोहली ने आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंद में ताबड़तोड़ 122 रन बनाए और 120 रन बनाने वाले 'मैन ऑफ द मैच' केदार जाधव के साथ 200 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की, जिसकी वजह से इंग्लैंड के पहाड़ जैसे 351 रन के लक्ष्य को भारत ने 2 ओवर पहले ही हासिल कर लिया.