विराट कोहली वनडे में 94 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास, टूट जाएगा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Virat Kohli: विराट कोहली भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे में सिर्फ 94 रन बनाकर दिग्गज सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Virat Kohli ODI World Record: विराट कोहली भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए पहले वनडे में नहीं खेले थे. घुटने में दिक्कत के कारण किंग कोहली नागपुर वनडे में हिस्सा नहीं ले पाए थे. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी, जो सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
दरअसल अब तक किंग कोहली ने अब तक अपने वनडे करियर में 13906 रन बना लिए हैं. ऐसे में उन्हें 14 हजार वनडे रन पूरे करने के लिए सिर्फ 94 रनों की दरकार है. अगर कटक में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे वनडे में विराट कोहली 94 रन बना लेते हैं, तो वह फॉर्मेट में सबसे तेज 14 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
मौजूदा वक्त में वनडे में सबसे तेज 14 हजार वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 350 पारियों में आंकड़ा छुआ था. वहीं विराट कोहली ने अब तक अपने वनडे करियर में 283 पारियां खेली हैं. ऐसे में वह 300 से कम वनडे पारियों में 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं.
बता दें कि विराट कोहली मौजूदा वक्त में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. अब वह 14 हजार वनडे रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज भी बन सकते हैं. अब तक सिर्फ श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा और टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 14 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है. संगकारा ने करियर 14234 वनडे रन और दिग्गज तेंदुलकर ने करियर में 18426 रन बनाए.
विराट कोहली का वनडे करियर
गौरतलब है विराट कोहली ने अब तक अपने करियर में 295 वनडे खेल लिए हैं. इन मैचों की 283 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 58.18 की औसत से 13906 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 50 शतक और 72 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 183 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

