प्रदूषण के खिलाफ़ कोहली ने दिल्ली वालों से की ये 'विराट अपील'
दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्र में बीते दिनों बढ़े स्मॉग से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है ऐसे में अब क्रिकेटर्स भी खरतनाक हो रहे इस प्रदुषण को रोकने की अपील कर रहे हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्र में बीते दिनों बढ़े स्मॉग से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है ऐसे में अब क्रिकेटर्स भी खरतनाक हो रहे इस प्रदुषण को रोकने की अपील कर रहे हैं.
इस पहल में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आगे आए हैं. कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण पर अपनी चिंता जाहिर की है.
कोहली ने दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा, 'आप सबको पता है कि दिल्ली में प्रदूषण से क्या हालत हो रखी है. मैं आप सबका ध्यान इस ओर आर्कषित करना चाहता हूं कि बहुत से लोग इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं लेकिन मैं आप से पुछना चाहता हूं हम सब क्या रहे हैं.'
#Delhi, we need to talk! #MujheFarakPadtaHai pic.twitter.com/Q5mkBkRRIy
— Virat Kohli (@imVkohli) November 15, 2017
कोहली ने कहा, 'अगर हमें प्रदूषण के खिलाफ मैच जीतना है तो हम सबको मिलकर खेलना होगा. प्रदूषण को कम करना हम सबकी जिम्मेदारी है. खास तौर पर जो लोग दिल्ली में रहते हैं उनकी जिम्मेदारी अधिक बनती है.'
कोहली ने वाहनों से होने वाले प्रदुषण को लेकर भी लोगो से अपील करते हुए कहा कि हम सबको जितना हो सके पब्लिक ट्रान्सपोर्ट से सफर करना चाहिए. आप बस, मैट्रो या शेयरिंग कैब से यात्रा कर सकते हैं. आप एक सप्ताह ऐसा कर के देखें बदलाव जरुर दिखेगा. क्योंकि हर छोटे एक्शन से फर्क पड़ता है. अगर आप इससे सहमत हैं तो इस संदेश को आगे बढ़ाएं.
आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में स्मॉग की वजह से घना कोहरा जैसा धुंध छाया रहा जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके अलावा हवा में बढ़ रहे प्रदूषण से भी लोग परेशान हुए.