Virat Kohli, T20 World Cup 2024: विराट कोहली ने भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अहम पारी खेल जीत दिलाई थी. उस पारी को देख कई दिग्गजों ने कहा था कि कोहली के अलावा ऐसा कोई नहीं कर सकता था. लेकिन सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से विराट कोहली का पत्ता कट सकता और टीम इंडिया नंबर तीन पर ईशान किशन को मौका दे सकती है. 


ईशान किशन ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं, जिसके चलते उन्हें विराट कोहली की जगह टी20 विश्व कप में नंबर तीन पर मौका मिल सकता है. ‘दैनिक जागरण’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई और सिलेक्टर टी20 टूर्नामेंट में नंबर तीन के लिए ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो शुरुआत से ही विरोधी टीम के गेंदबाज़ों पर हावी हो सके. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई विराट कोहली का को ड्रॉप किया जाता या नहीं. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि 2024 टी20 विश्व कप में विराट कोहली का चयन इस बात भी निर्भर करेगा कि वो उससे पहले खेले जाने वाले आईपीएल 2024 में कैसा प्रदर्शन करते हैं. 


ईशान किशन की बात करें तो उन्होंने अब तक अपने करियर में 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 32 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 25.67 की औसत और 124.37 की औसत से 796 रन बना लिए हैं. वहीं दूसरी ओर विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने फॉर्मेट के 115 मैचों की 107 पारियों में 4008 रन बना लिए हैं. 


वहीं दूसरी और मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई चाह रही है कि 2024 में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करें. हालांकि अभी इन सारी चीज़ों को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 


 


ये भी पढ़ें...


T20 World Cup 2024: 'अगर रोहित, विराट और बुमराह खेलते हैं तो...' टी20 वर्ल्ड कप में टीम चयन की चुनौती पर बोले पूर्व क्रिकेटर