Virat Kohli In ODI: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का शानदार फॉर्म जारी है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में पूर्व भारतीय कप्तान ने 110 गेंदों पर नाबाद 166 रन बना डाले. वहीं, इस साल विराट कोहली के निशाने पर कई बड़े रिकार्ड्स होंगे. दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान निगाहें वनडे क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेन पर होगी. वनडे क्रिकेट इतिहास में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा रन है. सचिन तेंदुलकर ने 452 वनडे पारियों में 44.83 की औसत से सबसे ज्यादा 18426 रन बनाए हैं.


विराट कोहली अपने नाम कर सकते हैं बड़ा रिकार्ड


वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं. जबकि तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर क्रमशः रिकी पोंटिंग, सनथ जयसूर्या और विराट कोहली हैं. हालांकि, कुमार संगाकारा के अलावा रिकी पोंटिंग और सनथ जयसूर्या क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. जबकि टॉप-5 खिलाड़ियों में बस विराट कोहली क्रिकेट खेल रहे हैं. विराट कोहली ने 259 वनडे मैचों में 58.23 की औसत से 12754 रन बनाए हैं. विराट कोहली का यह औसत बाकी खिलाड़ियों से काफी बेहतर है. कुमार संगाकारा के अलावा रिकी पोंटिंग और सनथ जयसूर्या ने क्रमशः 41.98, 42.03 और 3236 की औसत से रन बनाए हैं.


क्या विराट कोहली इस साल कुमार संगकारा को पीछे छोड़ देगें?


इसके अलावा इस साल विराट कोहली वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. इस वक्त दूसरे नंबर पर काबिज कुमार संगकारा से विराट कोहली 1480 रन पीछे हैं, लेकिन जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली कुमार संगकारा को पीछे छोड़ सकते हैं. हालांकि, सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड के पास पहुंचने के लिए विराट कोहली का इंतजार संभवतः लंबा हो सकता है.


ये भी पढ़ें-


Watch: बिग बैश लीग में बॉलर ने पिच से बाहर फेंक दी गेंद, मज़ेदार वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी


IND vs AUS: सरफराज खान ने बयां किया अपना दर्द, कहा- कभी गिरते तो कभी गिरके संभलते रहते, बैठे रहने से तो...