दूसरे टी-20 में कप्तान कोहली बैटिंग ऑर्डर में कर सकते हैं बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉप ऑर्डर के बैटिंग में बदलाव कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में मिली हार के बाद दूसरे टी-20 मैच में वापसी के लिये टीम संयोजन में बदलाव पर विचार कर सकती है. तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढत बना ली है.
लगातार सात बायलेटरल टी-20 सीरीज जीत चुकी विराट कोहली की टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी और इसके लिये गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी संयोजन दोनों में बदलाव किये जा सकते हैं.
के एल राहुल के खराब फॉर्म को ध्यान में रकते हुए भारतीय बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पहले टी-20 में नाबाद 101 रन बनाने के बाद से राहुल अगले छह मैच में 30 रन के पार भी नहीं जा सके हैं.
टीम मैनेजमेंट ने उन्हें तीसरे नंबर पर बरकरार रखा है जबकि कोहली खुद चौथे नंबर पर उतर रहे हैं. राहुल को लय हासिल करने की जरूरत है क्योंकि वह टेस्ट सीरीज में भारत के टॉप ऑर्डर का हिस्सा होंगे.
आपको बता दें सीरीज के पहले मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों DLS मैथड के आधार पर चार रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में शिखर धवन को छोड़ कर टॉप ऑर्डर में कोई भी बल्लेबाज अपने लय में नजर नहीं आए थे.