Virat Kohli Border-Gavaskar Trophy 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ का आगाज़ 9 फरवरी, 2023 से होगा. सीरीज़ का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. इस सीरीज़ में कई बड़े खिलाड़ियों पर सभी की नज़रें रहने वाली है. इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. वहीं इस बार भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) पर काफी दारोमदार होगा. कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. ऐसे में वो इस सीरीज़ में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. कोहली इस सीरीज़ में 318 रन बनाकर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पूरे कर सकते हैं 2000 रन
विराट कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 20 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की कुल 30 पारियों में उन्होंने 48.05 की औसत से 1682 रन बनाए हैं. 2023 में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में विराट कोहली 318 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर सकते हैं. कोहली अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 7 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. इसमें 169 रन उनका हाई स्कोर रहा है.
वहीं बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर नंबर वन पर मौजूद हैं. सचिन ने कुल 34 टेस्ट मैचों की 65 पारियों में 56.24 की औसत से 3262 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 241* रनों का रहा है.
कोहली ने 2019 में लगाया था आखिरी टेस्ट शतक
गौरतलब है कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 2019 से बाद से अच्छी फॉर्म में नहीं दिखाई दिए हैं. 2019 के बाद से उनके बल्ले से कोई टेस्ट शतक भी नहीं निकला है. उस साल (2019) उनका टेस्ट औसत 68 का रहा था. इसके बाद 2020 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में महज़ 19.33 की औसत से रन बनाए. इसके बाद 2021 में 28.21 और 2022 में 26.50 की औसत से रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...