आधुनिक दौर के क्रिकेट में महान बल्लेबाजों की सूची शामिल हो चुके विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई रिकॉर्ड्स बना सकते हैं. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम के कप्तान कोहली वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा होंगे लेकिन टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलकर स्वदेश वापस लौट जाएंगे.
12 हजारी बनेंगे विराट कोहली
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ने का प्रबल दावेदार माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के पास सबसे तेज 12 हजार रन पूरे करने का मौका है. विराट ने अब तक 248 वनडे मैचों में 11867 रन बनाए हैं और 133 रन बनाते ही वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. सचिन तेंदुलकर ने 309वें मैच 12 हजार रनों का शिखर छुआ था. वनडे क्रिकेट में सिर्फ सचिन तेंदुलकर (18, 426), कुमार संगकारा (14,234), रिकी पोटिंग (13,704), सनथ जयसूर्या (13,430) और माहेला जयवर्धने (12,650) ही कोहली से आगे हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 हजार रन पूरे करने का मौका
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली ने अब तक 416 मैचों में 70 शतकों की बदौलत 21,901 रन बनाए हैं. वह 22 हजार रन पूरा करने से सिर्फ 99 रन दूर है. सचिन तेंदुलकर (34,357), कुमार संगकारा (28,016), रिकी पोटिंग (27,483), माहेला जयवर्धने (25,957), जैक कैलिस (25,534), राहुल द्रविड़(24,208) और ब्रायन लारा (22,358) ही कोहली से आगे हैं.
पोटिंग से निकलेंगे आगे
विराट कुल शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग से आगे निकल सकते हैं. रिकी पोटिंग ने 560 मैचों में 71 शतक जड़े हैं और कोहली सिर्फ उनसे एक शतक दूर है. अगर इस सीरीज में कोहली दो और शतक लगाते हैं तो वह पोटिंग को पीछे छोड़ देंगे. इन दोनों ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने जड़ा है. सचिन तेंदुलकर ने 664 मैचों में 100 शतक लगाया है.
250 वनडे मैच खेलने वाले बनेंगे आठवें खिलाड़ी
32 साल के विराट कोहली ने अपना पहला वनडे मैच अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. अब तक वह 248 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस सीरीज का दूसरा मैच खेलते ही वनडे में 250 मैच भी पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले वह आठवें भारतीय खिलाड़ी होंगे. सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, युवराज सिंह और अनिल कुंबले ने 250 या उससे अधिक वनडे खेले हैं.
UEFA Nations League: जर्मनी की 89 साल की सबसे बड़ी हार, स्पेन ने 6-0 के बड़े अंतर से हराया