जब Virat Kohli की कप्तानी में Team India ने ऑस्ट्रेलिया में लहराया था तिरंगा, BCCI ने याद दिलाई ऐतिहासिक जीत
Virat Kohli BCCI: विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में हराया था. यह ऐतिहासिक जीत थी. बीसीसीआई ने इसको लेकर ट्वीट किया है.
Virat Kohli Captaincy India vs Australia Test Series: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने देश के साथ-साथ विदेशी जमीन पर भी तिरंगा लहराया है. उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी जमीन पर टेस्ट सीरीज में हराया था. भारत की यह जीत ऐतिहासिक थी. कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस जीत की याद को ताजा किया. बीसीसीआई ने कप्तान कोहली के साथ टीम के दूसरे खिलाड़ियों की ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर की है.
साल 2018-19 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. यहां उसे टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी थी. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 6 दिसंबर से हुई. पहला मुकाबला एडिलेड में खेला गया. इसे भारत ने 31 रनों से जीत लिया. दूसरा टेस्ट 14 दिसंबर से पर्थ में खेला गया. इसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में 146 रनों से जीती. तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला गया. इसमें भारत ने वापसी करते हुए 137 रनों से जीत हासिल की. इसके बाद चौथा मैच ड्रॉ रहा.
Anushka Sharma का MS Dhoni और Virat Kohli के लिए इमोशनल लेटर, शेयर किया दाढ़ी सफेद होने का किस्सा
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी घर में टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया और ट्रॉफी पर कब्जा किया. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया की यह ऐतिहासिक जीत थी. कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई ने ट्वीट कर एक बार फिर से इस जीत की याद को ताजा किया.
A Historic Win! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) January 16, 2022
In 2019, the @imVkohli-led #TeamIndia became the first Asian side to complete a Test series win in Australia. 🔝 🔝 pic.twitter.com/2lxwQ9SQ5M
बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 68 मैच खेले हैं. इस दौरान भारत को 40 मैचों में जीत हासिल हुई. जबकि 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. विराट टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने टेस्ट के साथ-साथ वनडे और टी20 में भी भारत को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है.