विराट कोहली की कप्तानी पर जमकर बरसे गौतम गंभीर, बोले- यह बात तो बिल्कुल समझ नहीं आती
विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा दी है. गेंदबाजी में बदलाव को लेकर विराट कोहली के फैसले सवालों के घेरे में हैं.
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहले दो वनडे में हार का सामना करना पड़ा है. वनडे सीरीज गंवाने के बाद विराट कोहली एक बार फिर से आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट कोहली की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें विराट की कप्तानी समझ में नहीं आती है.
रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 390 रन की चुनौती दी थी. इंडियन टीम 50 ओवर में 338 रन ही बना पाई और उसने एक मैच शेष रहते हुए ही ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का मौका दे दिया. टीम इंडिया पहला वनडे 66 रन से हार गई थी.
गंभीर ने दो ओवर बाद ही बुमराह को गेंदबाजी के फैसले से हटाने की आलोचना की. उन्होंने कहा, ''विराट की कप्तानी समझ नहीं आती. हम यह बात करते रहते हैं कि विकेट लेना कितना जरूरी होता है. अगर आप अपने सबसे बेहतर गेंदबाज को हटा देंगे तो कैसे चलेगा. बुमराह से 4-3-3 ओवर का स्पेल करवाया जाना चाहिए.''
गंभीर ने आगे कहा, ''आपने अपने मुख्य गेंदबाज को दो ओवर के बाद ही हटा दिया. इस बात को कैसे समझा जा सकता है. यह टी20 क्रिकेट नहीं है. जो आपने किया है उसे बेहद खराब कप्तानी ही कहा जाएगा.''
छठे गेंदबाज के मुद्दे को सुलझाने के लिए गंभीर ने सुंदर और शिवम दुबे को आजमाने के विकल्प दिए हैं. गंभीर ने कहा, ''शिवम दुबे और सुंदर अच्छे विकल्प हो सकते हैं. वो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं तो उन्हें वनडे टीम में मौका देना चाहिए.''
बता दें कि गंभीर पहले भी विराट कोहली पर कप्तानी को लेकर निशाना साधते रहे हैं. गंभीर ने आईपीएल का 13वां सीजन खत्म होने के बाद लिमिटिड ओवर क्रिकेट में विराट कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने की मांग की थी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ी, टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं डेविड वार्नर