IND vs AUS: विराट कोहली आउट थे या नहीं? क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने बताया असली सच
IND vs AUS 5th Test: भारत बनाम सिडनी टेस्ट में विराट कोहली का कैच विवादित बना. यहां जानिए कोहली वाकई में आउट थे या नहीं?
Virat Kohli Catch: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट में विराट कोहली का कैच चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल स्टीव स्मिथ ने स्लिप में उनका कैच लपका था, लेकिन टीवी रिव्यू के बाद थर्ड अंपायर ने कोहली को नॉट-आउट करार दिया था. उसके बाद स्टीव स्मिथ को सिर हिलाते हुए देखा गया था. उन्हें विश्वास था कि उनका कैच सही था, लेकिन क्रिकेट जगत सवाल पूछ रहा है कि क्या कोहली आउट थे या नॉट-आउट? आखिर सच्चाई क्या है आइए जानते हैं.
यह घटना तब हुई जब स्कॉट बोलैंड ने ऑफ-स्टंप की लाइन में शॉर्ट गेंद की, जिसने काफी उछाल ले लिया था. इस कारण गेंद कोहली को चकमा देते हुए स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथ में जा पहुंची. स्मिथ ने अपनी दायीं ओर डाइव लगाते हुए दायें हाथ से कैच लपका. स्मिथ ने बैलेंस बिगड़ने के कारण गेंद को हवा में उछाल दिया था. ग्राउंड अंपायर कैच से संतुष्ट नहीं दिखे, इसलिए टीवी रिव्यू का इशारा किया. रिप्ले में पाया गया कि गेंद का कुछ भाग ग्राउंड से टच हो रहा था, इसलिए थर्ड अंपायर ने कोहली को नॉट-आउट करार दिया.
क्या आउट थे कोहली?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि कोहली आउट थे. उन्होंने कहा, "जहां तक मुझे लगता है, विराट कोहली को आउट करार दिया जाना चाहिए था. स्मिथ की उंगली गेंद के नीचे थी और आप देख सकते हैं कि उसी उंगली के जरिए उन्होंने गेंद को ऊपर उछाला था. उन्होंने जो किया, वह शानदार था."
सिडनी टेस्ट के दौरान एक कमेंटेटर ने अपनी राय देते हुए बताया कि कोहली को नॉट-आउट दिया जाना सही फैसला था. मगर इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्ति जताते हुए बताया कि उनके अनुसार कोहली आउट थे.
यह भी पढ़ें: