Virat Kohli Century: विराट के शतक से पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी खुश, हसन अली ने बोले- द ग्रेट इज बैक
Virat Kohli: विराट कोहली के शतक पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली और मोहम्मद आमिर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें बधाई दी है.
Pakistani Cricketers on Virat Century: एशिया कप 2022 में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. वहीं इस मुकाबले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार तूफानी पारी खेलते हुए 61 गेंदों में 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 122 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. वहीं विराट के इस लंबे वक्त के बाद आए शतक को लेकर पाकिस्तान के क्रिकेटरों में भी खुशी दिखी. विराट के इस शतक पर मोहम्मद आमिर और हसन अली ने विराट को बधाई दी है.
हसन और आमिर ने दी विराट को बधाई
अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की तूफानी पारी के बाद विराट कोहली की हर ओर प्रशंसा की जा रही है. विराट के 1021 दिनों के बाद लगाए गए शतक पर पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने भी अपना रिएक्शन दिया है. पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने विराट के शतक पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा कि द ग्रेट इज बैक.
वहीं हसन के अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट को बधाई देते हुए लिखा कि आखिरकार क्रिंग कोहली के शतक का इंतजार खत्म हुआ. आपको बता दें कि विराट कोहली का यह शतक उनके 84 पारियों के बाद आया है. एशिया कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेली थी.
1021 दिनों के बाद जड़ा शतक
गौरतलब है कि लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला है. उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में 1021 दिन बाद उनके बल्ले से शतक आया है. इससे पहले कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नवंबर 2019 में शतक लगाया था. उन्होंने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शतक लगाया था. कोहली का यह शतक उनके 84 पारियों के बाद आया है. यह उनके करियर का 71वां शतक है.
यह भी पढ़ें: