Virat Kohli: एक दिन के लिए क्या होगा विराट कोहली का 'चीट मील'? खुद किया खुलासा, देखें वीडियो
Virat Kohli Cheat Meal: विराट कोहली ने बताया कि एक दिन के लिए उनका 'चीट मील' क्या होगा. उन्होंने 'चीट मील' में छोले भटूरे से लेकर कसाटा आईस्क्रीम तक, कई चीज़ें शामिल कीं.
Virat Kohli Cheat Meal For One Day: विराट कोहली अपनी फिटनेस के लिए क्रिकेट जगत में काफी मशहूर हैं. अच्छी फिटनेस बरकरार रखने के लिए कोहली को बहुत स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करनी पड़ती है, इस बात को वह कई बार बता चुके हैं. लेकिन हम सबके जैसे कोहली का भी अपनी मनपसंद चीज़ों को खाने का मन ज़रूर होता होगा. तो कोहली ने इस बारे में खुद खुलासा करते हुए बताया कि एक दिन के लिए उनका 'चीट मील' क्या होगा.
सोशल मीडिया पर किंग कोहली की एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें वह भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री से बात करते हुए दिख रहे हैं. इसी वीडियो में कोहली ने अपने चीट मील को लेकर बात की. सुनील छेत्री ने कोहली से सवाल पूछा, "एक दिन दिया जाए कि दोस्त जा जो मर्जी खाना है, खा. क्या खाओगे? कहां से खाओगे? डिटेल में बताइए."
कोहली ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, "सबसे पहले तो सुबह जल्दी उठूंगा. दूध की मलाई निकलाकर 10 मेरी बिस्कुट नीचे और 10 ऊपर और उसके सैंडविच बनाओ और फ्रिज में रख दो. उसके बाद मैं जाऊंगा ठेले से छोले भटूरे खाऊंगा, जो उंगली माकर फुस करने पड़ें, इस तरह के. उसके बाद सदर बज़ार वाली लस्सी पिऊंगा. उसके बाद वापस जाकर 10 मेरी गोल्ड वाले बिस्कुट खाऊंगा. लंच में होंगे राजमा चावल, दो प्लेट भरकर वो खाऊंगा. उसके बाद शाम को पनीर की पैटिया बनेंगी. उसके बाद रात को दाल मखनी खाउंगा, पनीर खुर्चन खाऊंगा, गार्लिक नान खाऊंगा. उसके बाद गुलाब जामुन, आईस्क्रीम के साथ. उसके बाद वॉक के लिए निकलेंगे और रेडी से कसाटा आईस्क्रीम खाएंगे और फिर रात को टीवी देखते हुए फन फिलिप्स के पैकेट खाऊंगा."
आईपीएल में किया था कमाल
हाल ही में गुज़रे आईपीएल 2024 में कोहली ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए ऑरेंज जीता था. वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे. कोहली ने 15 मैचों की 15 पारियों में बैटिंग करते हुए 61.75 की औसत और 154.70 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले थे. कोहली ने 62 चौके और 38 छक्के लगाए थे.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2024: याद हैं वो 82 रन... कैसे सूर्यकुमार यादव की वाइफ, विराट कोहली की हुई दीवानी