IND vs AUS: इन रिकार्ड्स पर रहेंगी विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और स्टीव स्मिथ की नजरें, जानें
Virat Kohli: विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतिहास में छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस खिलाड़ी के नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1682 रन दर्ज हैं.
Border-Gavaskar Trophy Stats: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में रिकार्ड शानदार रहा है, लेकिन क्या वह आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बेहतर रिकार्ड को कायम रख पाएंगे? भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतिहास में छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस खिलाड़ी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1682 रन बनाए हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में इन खिलाड़ियों का रहा है जलवा
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहिरिस्त में सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, वीरेन्द्र सहवाग और चेतेश्वर पुजारा शामिल हैं. सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, वीरेन्द्र सहवाग और चेतेश्वर पुजारा ने क्रमशः 3262, 2434, 2143, 1738 1893 रन बनाए हैं. इस सीरीज में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के पास चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका रहेगा.
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर चेतेश्वर पुजारा के रिकार्ड पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 16 पारियों में 900 रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. चेतेश्वर पुजारा के अलावा विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों के निशाने पर सीरीज में कई रिकार्ड्स होंगे. स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 50 छक्के पूरे करने से महज 1 छक्के दूर हैं. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 92 टेस्ट मैचों में 60.89 की औसत से 8647 रन बनाए हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के पास टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9 हजार रन पूरा करने का मौका है. गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
WTC Final: 7 जून को ओवल में खेले जाएगा फाइनल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकती है टक्कर