Virat Kohli coach: भारत ने शनिवार को दूसरे टी20 में इंग्लैंड को 49 रनों से हराकर टी20 सीरीज अपने नाम की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 31, ऋषभ पंत ने 26 और रविंद्र जडेजा ने 29 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली. विराट कोहली (Virat Kohli) को छोड़कर लगभग सभी बल्लेबाजों ने ठीक-ठाक बल्लेबाजी की. कोहली ने दूसरे टी20 में 3 गेंदों पर 1 रन बनाया. 


फिर फेल रहे विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने पिछले लगभग तीन सालों से कोई भी शतक नहीं लगाया है. दूसरे टी20 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने कोहली का विकेट झटका. पहले टी20 में तीन नंबर पर दीपक हुड्डा ने शानदार बल्लेबाजी की थी, ऐसे में देखना होगा कि आखिरी मैच में टीम मैनेजमेंट किसे नंबर तीन पर उतारता है.


विराट के साथ इतनी जल्दी क्यों 
कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म के बीच उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने स्टार बल्लेबाज का समर्थन किया है. उन्होंने कपिल देव (Kapil Dev) के विचार से असहमति जताते हुए कहा कि कोहली का 70 अंतरराष्ट्रीय शतक उनकी बल्लेबाजी कौशल का प्रमाण है. उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा कि "मैं विराट कोहली पर कपिल देव द्वारा दिए गए बयानों का समर्थन नहीं करता. विराट के साथ कुछ भी बड़ा नहीं हुआ है कि इस तरह का बयान जारी किया गया है. विराट के साथ इतनी जल्दी क्यों है, उन्होंने देश के लिए इतना अच्छा किया है. 70 अंतरराष्ट्रीय बनाना शतक कोई छोटी बात नहीं है. मुझे नहीं लगता कि बोर्ड उन्हें बेंच पर बैठाने का फैसला करेगा."


कपिल देव ने कही थी ये बात
इससे पहले दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा था कि कोहली को बेंच पर बैठने को मजबूर किया जा सकता है. उन्होंने कहा था कि अगर दुनिया के नंबर 2 गेंदबाज अश्विन को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है तो दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज को भी बाहर किया जा सकता है. एबीपी न्यूज से बातचीत में कपिल देव ने कहा था, "विराट उस स्तर पर बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं जो हमने उन्हें वर्षों से करते देखा है. उन्होंने अपने प्रदर्शन के कारण नाम कमाया है लेकिन अगर वह प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो आप प्रदर्शन करने वाले युवाओं को टीम से बाहर नहीं रख सकते हैं.


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG T20 Series: अगर आज का मैच जीतता है भारत तो रोहित शर्मा बनाएंगे ये खास रिकॉर्ड


Ind vs Eng: Bhuvneshwar Kumar ने दूसरे टी20 में बनाया विश्वरिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने