Virat Kohli के खराब फॉर्म पर पूर्व कोच का बड़ा बयान, कहा- फिलहाल इस खिलाड़ी का विकल्प नहीं
Virat Kohli वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. वहीं, शिखर धवन इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
Rajkumar Sharma On Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, लेकिन भारतीय टीम में विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे कई बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. बहरहाल, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारतीय टीम के कप्तान हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. इस सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है, लेकिन इस खिलाड़ी का खराब फॉर्म चर्चा का विषय बना हुआ है.
'फिलहाल विराट का विकल्प नहीं'
विराट कोहली के खराब फॉर्म पर उसके पूर्व कोच राजकुमार शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, राजकुमार शर्मा मानते हैं कि अगले कुछ समय तक भारतीय टीम के लिए विराट कोहली का विकल्प ढ़ूढ़ना आसान नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस वक्त भारतीय टीम में नंबर-3 के लिए विराट कोहली बेस्ट ऑप्शन हैं. हालांकि, उन्होंने युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में वह इस नंबर के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं, लेकिन मौजूदा वक्त में विराट कोहली बेस्ट हैं.
इंग्लैंड में फ्लॉप रहा विराट का बल्ला
गौरतलब है कि एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के अलावा टी20 और वनडे सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रन नहीं निकले थे. पूर्व भारतीय कप्तान पिछले 6 पारियों में 20 रनों का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे (ODI) मैच में विराट कोहली भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, आखिरी दोनों वनडे मैच में विराट कोहली भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. विराट कोहली ने दूसरे वनडे में 16 जबकि तीसरे वनडे मैच में 17 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-