Ahmed Shehzad: पाकिस्तान क्रिकेट में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड बल्लेबाज आए हैं. ऐसा ही एक बल्लेबाज 14 साल पहले अप्रैल, 2009 में आया था. हालांकि, इस खिलाड़ी की चर्चा उसके प्रदर्शन से ज्यादा उसके लुक को लेकर होती थी. दरअसल, पाकिस्तान का यह खिलाड़ी दिखने में भारत के विराट कोहली की तरह है. फैंस इसे कोहली का क्लोन भी कहते हैं. 


आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं अहमद शहज़ाद की. जी हां, 32 साल के अहमद शहज़ाद एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. हालांकि, इस बार वह अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में हैं. लंबे वक्त से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे अहमद शहज़ाद इस समय घरेलू टी20 क्रिकेट में रनों का अंबार खड़ा कर रहे हैं. इसके साथ ही उनकी पाकिस्तान टीम में वापसी की चर्चा भी शुरू हो गई है. 


अहमद शहज़ाद नेशनल टी20 कप में लगातार रन बना रहे हैं. 24 नवंबर को उन्होंने 60 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद अगले मैच में उन्होंने 81 रन बनाए. फिर शहज़ाद ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली और लगातार तीन अर्धशतक जड़ दिए. इसके बाद 1 दिसंबर को चौथे मैच में भी शहज़ाद के बल्ले से अर्धशतक निकला. उन्होंने 53 रन बनाए और लगातार चार अर्धशतक लगाने का कारनामा कर दिया. 


अहमद शहज़ाद के लगातार चार अर्धशतक के बाद से फैंस पाकिस्तान टीम में उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज से भी अहमद शहज़ाद की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया. 


फैंस शहज़ाद के जज्बे को सलाम कर रहे हैं. दरअसल, शहज़ाद ने टी10 लीग से दूर रहकर घरेलू क्रिकेट खेलना का फैसला किया और वह हर हाल में टीम में वापसी करना चाह रहे हैं. जहां एक तरफ कई क्रिकेटर टीवी पर बैठकर पाकिस्तान के मौजूदा खिलाड़ियों की आलोचना करने में लगे रहे, वहीं दूसरी तरफ शहज़ाद पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते रहे. 


अहमद शहज़ाद ने 2009 में किया था डेब्यू, ऐसा है इंटरनेशनल करियर


अहमद शहज़ाद के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में शहज़ाद ने लगभग 41 की औसत से 982 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक भी निकले हैं. वहीं वनडे में शहज़ाद ने 6 शतक के साथ 2605 रन बनाए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक शतक के साथ 1471 रन हैं. 


यह भी पढ़ें-


Gerald Coetzee Marriage: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर ने रचाई शादी, IPL ऑक्शन में बन सकते हैं करोड़पति