भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत होने वाली है. टी20 सीरीज बराबरी पर खत्म होने के बाद टीम इंडिया चाहेगी की वो इस टेस्ट सीरीज पर कब्जा करे. इस दौरान टीम इंडिया में कई बदलाव भी किए गए हैं. सबसे बड़ा बदलाव ये है कि कल रिषभ पंत की जगह रिद्दिमान साहा टीम के विकेटकीपिंग की कमान संभालेंगे. पंत के खराब शॉट सेलेक्शन और बुरे फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर रखा गया है.


वहीं दूसरी तरफ इस बार बुमराह चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी. वहीं विराट कोहली को ओपनिंग की भी चिंता सता रही है क्योंकि कल पहली बार रोहित को टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रोहित अगर कल कमाल करते हैं तो उनपर वनडे के अलावा टेस्ट में भी भरोसा किया जा सकता है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली की अगर बात करें तो वो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल होने के करीब हैं. कोहली अगर बुधवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां शुरू हो रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 242 रन और बना लेते हैं तो वह सचिन, सहवाग और द्रविड़ के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ मैचों में अब तक 758 रन बनाए हैं. दिग्गज बल्लेबाज सचिन के नाम 25 टेस्ट मैचों में 1741 रन हैं. सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 टेस्ट में 1306 और द्रविड़ ने 21 टेस्ट में 1252 रन बनाए हैं.