एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA 3rd Test: दक्षिण अफ्रीका को मिली अबतक की चौथी सबसे बड़ी हार, भारत ने एक पारी और 202 रनों से दी मात
भारत को चौथे दिन सिर्फ दो विकेट चाहिए थे जिसके बाद अब टीम इस सीरीज से पूरे 120 अंक लेने में कामयाब रही.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट खत्म हो चुका है. भारतीय टीम ने 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए अफ्रीका को एक पारी और 202 रनों से मात दे दी है. इस दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजों ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया और विरोधी टीम को 3 दिन और 12 गेंदों के भीतर की निपटा दिया. दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम दूसरे इनिंग्स में सिर्फ 133 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए जार्ज लिंडे ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका को अबतक की चौथी सबसे बड़ी हार मिली है. इससे पहले साल 2001-02 में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक इनिंग्स और 360 रनों से हार मिली थी. वहीं साल 1949-50 में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी और 259 रनों से हार मिली थी. तीसरी बार अफ्रीका को साल 1888-89 में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी और 202 रनों से हार मिली थी तो वहीं अब जाकर टीम को एक बार फिर भारत के हाथों एक पारी और 202 रनों से हार मिली है.
भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित की थी. इसके बाद तीसरे ही दिन दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 162 रनों पर ढेर कर उसे फॉलोऑन दिया. दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका की स्थिति बदल नहीं सकी और टीम लगातार विकेट खोती रही. वह अभी भी भारत से 203 रन पीछे है, जबकि भारत को जीत के लिए सिर्फ दो विकेट की दरकार है. पहली पारी में जल्दी ढेर होने वाली मेहमान टीम दूसरी पारी में भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा सकी और भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती रही. दूसरे सत्र में अपनी दूसरी पारी शुरू करने वाली दक्षिण अफ्रीका ने चायकाल तक अपने चार विकेट 26 रनों पर ही खो दिए थे. क्विंटन डी कॉक (5) को उमेश यादव ने पांच के कुल स्कोर पर बोल्ड किया. पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले जुबेर हमजा को शमी ने खाता नहीं खोलने दिया. कप्तान फाफ डु प्लेसिस दूसरी पारी में सिर्फ चार रन बना सके और शमी का शिकार बने. टेम्बा बावुमा को शमी ने अपना अगला शिकार बनाया. इस दौरान डीन एल्गर को उमेश यादव की गेंद लगी और वह बाहर चले गए. भारत को चौथे दिन सिर्फ दो विकेट चाहिए थे जिसके बाद अब टीम इस सीरीज से पूरे 120 अंक लेने में कामयाब रही. इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत अपनी पहली पारी के स्कोर दो विकेट के नुकसान पर नौ रनों के साथ की थी. उसके अधिकतर बल्लेबाज संघर्ष करते रहे. हमजा ने पहली पारी में टीम के लिए सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. उन्होंने बावुमा (32) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी के अलावा लिंडे (37) और नोर्टजे (4) आठवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े जो इस पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए तो वहीं उमेश और जडेजा ने 2 और अश्विन और नदीम ने 1-1 विकेट लिए.11th straight series win at home for #TeamIndia 🙌🙌 Upwards & onwards from here on 🇮🇳🇮🇳😎👌 @Paytm #INDvSA pic.twitter.com/kPHAiiDdo0
— BCCI (@BCCI) October 22, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement