भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की पाकिस्तान में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. पाकिस्तान के लाखों क्रिकेट फैंस चाहते हैं यह दिग्गज बल्लेबाज उनकी सरजमीं पर अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाए लेकिन दोनों देश के बीच तनावपूर्ण रिश्तों की वजह से लंबे समय से बायलेटरल सीरीज नहीं खेली गई है.
हाल ही में श्रीलंका की टीम तीन वनडे और तीन टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर गई. यहां श्रीलंका को वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा जबकि टी-20 में मेहमान टीम ने पाकिस्तान को 0-3 से पटखनी दी.
कल ही समाप्त हुए टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में के दौरान एक पाकिस्तानी फैन भारतीय कप्तान विराट कोहली से एक खास अपील करते हुए कैमरे में कैद हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मैच में एक प्रशंसक ने प्लेकार्ड पर लिखा था, "कोहली हम चाहते हैं कि आप पाकिस्तान में आकर खेलें."
पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी बाबर आजम भी कोहली के बड़े प्रशंसक हैं और कई बार इस बात को वह खुले तौर पर कबूल कर चुके हैं.
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं. आखिरी बार यह दोनों टीमें इसी साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप में भिड़ी थीं.
विश्व क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले कोहली अभी तक पाकिस्तान की जमीं पर एक भी मैच नहीं खेले हैं.
भारत इस समय अपने घर में साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है, जिसका दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुआ है.
श्रीलंका से पाकिस्तान की हार के बीच भारत का बोल-बाला, लाहौर के इस फैन ने जीता कोहली का 'दिल'
ABP News Bureau
Updated at:
10 Oct 2019 04:05 PM (IST)
पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच तीसरे टी-20 मैच के दौरान लहौर के एक क्रिकेट फैंस ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपने देश में खेलने का न्योता दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -