IND vs ENG: 5 महीने बाद टी20 में होगी किंग कोहली की वापसी, अच्छे प्रदर्शन का होगा दबाव; जानें पिछले आंकड़े
Virat Kohli Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. कोहली इस मुकाबले से 5 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी कर सकते हैं.
Virat Kohli England vs India 2nd T20I Edgbaston Birmingham: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंगम में खेला जाएगा. शुक्रवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले से विराट कोहली की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 महीने बाद वापसी होगी. उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच इसी साल फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. कोहली पर वापसी के साथ ही दबाव भी होगा. उन्हें इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर फॉर्म दिखानी होगी.
कोहली हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने इस मुकाबले की पहली पारी में 11 रन और दूसरी पारी में महज 20 रन बनाए थे. जबकि वे आईपीएल 2022 में भी प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे. कोहली की 5 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी हो रही है. लिहाजा उन पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव भी होगा. खराब फॉर्म की वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है.
गौरतलब है कि इस साल कोहली ने अभी तक दो इंटरनेशनल टी20 मैच ही खेले हैं. ये मुकाबले वेस्टइंडीज के खिलाफ आयोजित हुए थे. कोहली ने कोलकाता में खेले एक मैच में 17 रन और दूसरे मैच में 52 रनों की पारी खेली थी. लेकिन वे आईपीएल में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. उन्होंने इस सीजन में तीन-चार अच्छी पारियां खेलीं. कोहली इंटरनेशनल मैचों में लंबे टाइम से शतक भी नहीं लगा पाए हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG 2nd T20: कब, कहां और कैसे देखें भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20, ऑनलाइन देखने के लिए करना होगा ये काम
MS Dhoni के बर्थडे में पहुंचे सिंगर Guru Randhawa, तस्वीरों में देखें और कौन-कौन हुआ शामिल