Virat Kohli's YoYo Test: टीम इंडिया एशिया कप के लिए तैयारी में लग गई है. 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. लिस्ट में विराट कोहली सबसे आगे दिख रहे हैं. भारतीय टीम इन दिनों एशिया से पहले 6 दिन का कैंप कर रही है, जहां खिलाड़ियों की फिटनेस पर खास तवज्जो दिया जा रहा है. इसी बीच विराट कोहली ने यो-यो टेस्ट पास करने के बाद खुशी ज़ाहिर की.
किंग कोहली ने यो-यो टेस्ट पास करके आधिकारिक इंस्टाग्राम से एक स्टोरी शेयर की, जिसमें वे शर्टलेस होकर ग्राउंड पर बैठे हुए दिखाई दिए. इस तस्वीर के ज़रिए उन्होंने यो-यो टेस्ट खत्म करने के बाद की खुशी ज़ाहिर की. कोहली ने लिखा, “खतरनाक कोन्स के बीच यो-यो टेस्ट खत्म करने की खुशी.” इसके आगे उन्होंने यो-यो स्कोर 17.2 लिखा और डन लिखा.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आखिरी मैच लगाया था शतक
विराट कोहली ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ दौरे पर गई भारतीय टीम की ओर से आखिरी मैच खेला था. अब एशिया कप के ज़रिए वे मैदान पर वापसी करेंगे. टेस्ट सीरीज़ में खेला गया आखिरी मैच उनके करियर का 500वां अतंर्राष्ट्रीय मैच था, जिसमें उनके बल्ले से शतक निकला था. हालांकि इसके बाद कोहली वनडे सीरीज़ के एक मैच में भी टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन वे बैटिंग के लिए नहीं आए थे.
पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे
गौरतलब है कि 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 2 सितबंर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा. एशिया कप में कुल 13 मैच होने हैं, जिसमें 4 पाकिस्तान में 9 श्रीलंका में खेले जाएंगे. टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका की सरज़मीं पर खेलेगी. गौरतलब है कि इस बार का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...
Asia Cup 2023: पाकिस्तान के होश उड़ाने वाली खबर, श्रेयस अय्यर ने प्रैक्टिस मैच में बनाए 199 रन