Virat Kohli Completed 100 Catches In Test Cricket: न्यूलैंड्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी दूसरे दिन कमाल कर दिया.
विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के अंतिम मुकाबले में अपने नाम एक और रिकॉर्ड करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 कैच पूरे कर लिए. 33 साल के विराट ने मोहम्मद शमी की गेंद पर स्लिप में टेम्बा बावुमा का शानदार कैच लेकर यह मुकाम हासिल किया.
इसके साथ ही कोहली टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा कैच लेने वाले छठे भारतीय बन गए हैं. भारतीय कप्तान ने अपने 99वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की. उनसे पहले राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन यह कारनामा कर चुके हैं.
IND vs SA 3rd Test Day 2: रोमांचक हुआ केपटाउन टेस्ट, जानें कैसा रहा दूसरा दिन
राहुल द्रविड़ (163 मैचों में 209 कैच), वीवीएस लक्ष्मण (134 मैचों में 135 कैच), सचिन तेंदुलकर (200 मैचों में 115 कैच), सुनील गावस्कर (125 मैचों में 108 कैच), मोहम्मद अजहरुद्दीन ने (99 मैचों में 105 कैच) और इसके बाद विराट कोहली (99 मैचों में 100 कैच) भारतीय क्रिकेटरों इस विशिष्ट सूची में शामिल हो गए हैं.
जसप्रीत बुमराह ने किया कमाल
पहली पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 42 रन देकर पांच विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी बार बुमराह ने यह कमाल किया है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ने सातवीं बार पांच विकेट हासिल किए. इसके साथ ही वह कपिल देव और इरफान पठान के बाद 27 टेस्ट में यह कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए.
इसके अलावा हरभजन सिंह (2010/11 में 7/120), एस श्रीसंत (2010/11 में 5/114) और अब बुमराह (2021/22 में 5/42) भारत के तीसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने केपटाउन में पांच विकेट लिए हैं.
IND vs SA ODI Series: BCCI ने वनडे टीम में किया बदलाव, इन दो खिलाड़ियों को मिला मौका