एक्सप्लोरर
Advertisement
ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली अभी भी टॉप पर, लाबुशैन नंबर 3 पर पर पहुंचे
लाबुशैन अपने करियर के बेस्ट स्थान पर हैं. 25 साल का ये बल्लेबाज लगातार रन बनाए जा रहा है. इस पहले पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने दो टेस्ट मैचों में काफी रन बनाए थे.
भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. वहीं चेतेश्विर पुजारा, अजिंक्य रहाणे थोड़े नीचे खिसक गए हैं. 928 प्वाइंट्स के साथ कोहली स्टीव स्मिथ से आगे हैं. स्मिथ 911 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं पुजारा छठवें स्थान पर पहुंच गए हैं और रहाणे 9वें. दोनों के 791 और 759 प्वाइंट्स हैं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. लाबुशैन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 215 और 59 रन पारी खेली थी और सीरीज में उन्होंने 549 रन बनाए थे.
बता दें कि विराट कोहली टेस्ट और वनडे में लगातार रन बना रहे हैं. लेकिन टेस्ट में उनका प्रदर्शन लगातार दमदार रहा है. इससे पहले विराट और स्मिथ के बीच लगातार पहले पायदान को लेकर जंग लगी रहती थी लेकिन अब विराट स्मिथ से काफी आगे निकल चुके हैं. ऐसे में स्मिथ का पाकिस्तान दौरा और न्यूजीलैंड दौरा ज्यादा खास नहीं गया.
देखें भारतीय टीम की वो शानदार जीत जिसमें विराट को मिल गया अपना शोएब अख्तर:
लाबुशैन अपने करियर के बेस्ट स्थान पर हैं. 25 साल का ये बल्लेबाज लगातार रन बनाए जा रहा है. इस पहले पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने दो टेस्ट मैचों में काफी रन बनाए थे.
इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पांच स्थानों का लंबी छलांग लगाकर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और न्यूजीलैंड के नील वेगनर क्रमश : पहले और दूसरे नंबर पर बरकरार हैं.
भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी क्रमश : छठे, नौवें और 10वें नंबर पर हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement