बता दें कि विराट कोहली टेस्ट और वनडे में लगातार रन बना रहे हैं. लेकिन टेस्ट में उनका प्रदर्शन लगातार दमदार रहा है. इससे पहले विराट और स्मिथ के बीच लगातार पहले पायदान को लेकर जंग लगी रहती थी लेकिन अब विराट स्मिथ से काफी आगे निकल चुके हैं. ऐसे में स्मिथ का पाकिस्तान दौरा और न्यूजीलैंड दौरा ज्यादा खास नहीं गया.
देखें भारतीय टीम की वो शानदार जीत जिसमें विराट को मिल गया अपना शोएब अख्तर:
लाबुशैन अपने करियर के बेस्ट स्थान पर हैं. 25 साल का ये बल्लेबाज लगातार रन बनाए जा रहा है. इस पहले पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने दो टेस्ट मैचों में काफी रन बनाए थे.
इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पांच स्थानों का लंबी छलांग लगाकर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और न्यूजीलैंड के नील वेगनर क्रमश : पहले और दूसरे नंबर पर बरकरार हैं.
भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी क्रमश : छठे, नौवें और 10वें नंबर पर हैं.