BCCI: टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए रवाना हो गई है. आगामी 26 दिसंबर से विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी. हालांकि इससे पहले बुधवार को कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया. कोहली ने वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपने पर बड़ा खुलासा किया और बीसीसीआई (BCCI) के पुराने बयानों को खारिज किया. इसे लेकर तमाम दिग्गजों ने कोहली का समर्थन किया है और बीसीसीआई के रवैये पर सवाल उठाए हैं. 


यह बोले सुनील गावस्कर 


पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच चल रहे 'तनाव' को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि सौरव गांगुली को इस मामले पर पूरी तस्वीर साफ करनी चाहिए. गावस्कर ने कोहली के रोहित और द्रविड़ को सपोर्ट करने के बयान की तारीफ की. उन्होंने कहा कि विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप टीम के कप्तान हैं या नहीं. भारतीय टीम में होना ही बड़ी बात है. 


Virat Kohli की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा


यह बोले अमित मिश्रा 


लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने विराट कोहली के खुलासे के बाद कहा कि जिस खिलाड़ी ने देश के लिए इतना अच्छा प्रदर्शन किया है, उसे यह जानने का अधिकार होना चाहिए कि किसी विशेष पद से क्यों हटाया जा रहा है. मिश्रा ने कहा कि बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच में पारदर्शिता होना काफी जरूरी है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली मैदान पर अपना 100% देते हैं और उन्होंने कप्तान के तौर पर बढ़िया प्रदर्शन किया है.


Sourav Ganguly Reaction: कोहली के खुलासे के बाद सामने आया सौरव गांगुली का बयान, कही चौंकाने वाली बात


यह बोले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी 


पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि जिस तरह से विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया गया है, उसके बाद कोहली को खुद को दोबारा साबित करना होगा. दक्षिण अफ्रीका दौरा कोहली के लिए सुनहरा मौका है. इसके अलावा पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने बीसीसीआई के रवैये पर सवाल उठाए और इस मामले पर सौरव गांगुली के बयान की मांग की.