T20 WC 2022: कोहली ने 2019 के बाद पहली बार हासिल किया यह कीर्तिमान, अब इस 'विराट' रिकॉर्ड पर रहेगी नज़र
T20 World Cup 2022: 2022 टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में ही विराट कोहली ने सभी को चेता दिया था कि वो शानदार फॉर्म में हैं. अब इस विश्व कप में वो इस बड़े रिकॉर्ड को भी अपने नाम करना चाहेंगे.
T20 World Cup 2022, Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दो मैचों में ही 144 रन बना लिए हैं. कोहली ने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी. वहीं, दूसरे मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ 62* रन बनाए. हाल ही में खेले गए एशिया कप 2022 से कोहली की फॉर्म वापस आई है. इससे पहले वो बल्ले के साथ संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे.
विराट कोहली फॉर्म में आ गए हैं, इस बात का अंदाज़ा उनकी इस उपलब्धि से लगा सकते हैं. उन्होंने इस साल 1000 रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. इससे पहले साल 2019 में कोहली ने 1000 रन बनाए थे. इस साल उन्होंने 28 मैचों की 31 पारियों में 1024 रन बना लिए हैं, जिसमें उनका औसत 39.38 का रहा है. इस साल उनके बल्ले से अब तक 1 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं. एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने 122 रनों की पारी खेल अपना 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया था. यह पारी इस साल खेली जाने वाली अभी तक सबसे बड़ी पारी है.
2020 ओर 2021 में ऐसा था प्रदर्शन
2020 और 2021 में विराट का बल्ला काफी शांत दिखाई दिया था. उन्होंने साल 2020 में 22 मैचों की 24 पारियों में 36.60 की औसत से 842 बनाए थे. इस साल उनके बल्ले से कुल 7 फिफ्टी निकली थीं. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 89 का रहा था. वहीं, 2021 में उन्होंने 24 मैचों की 30 पारियों में 964 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 37.07 का रहा था और 80* सर्वाधिक स्कोरा रहा था. इस साल कोहली ने 9 अर्धशतक जड़े थे.
टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन
इस खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली अभी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में नंबर चार पर 144 रनों के साथ मौजूद हैं. वहीं, इस मामले में श्रीलंका के कुसल मेंडिस (176), नंबर वन पर, नीदरलैंड्स के ओडाडा (153) और ज़िम्बाब्वे की तरफ से खेलने वाले सिंकदर रज़ा (145) नंबर तीन पर मौजूद हैं.
ये रिकॉर्ड करने वाले हैं अपने नाम
गौरतलब है कि विराट कोहली अब टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में नंबर दो पर बने हुए हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप के 23 मैचों में अब तक 89.90 की औसत और 132.04 के स्ट्राइक रेट से 989 रन बनाए हैं. वहीं, पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने 1016 रनों के साथ नंबर वन पर हैं. जयवर्धने ने ये रन 31 मैचों में 39.07 की औसत और 134.74 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2022 में हो चुके हैं पांच उलटफेर, इन छोटी टीमों ने दिग्गजों को दिखाया आईना