Watch: प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली ने लगाए ठुमके, साथी खिलाड़ी नहीं रोक पाए हंसी
Virat Kohli: ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली डांस करते नजर आए. उनका यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Virat Kohli Dance: विराट कोहली (Virat Kohli) अपने आक्रामक रूख से तो फैंस को अपना दीवाना बनाते ही हैं, साथ ही अपने मस्त मौला अंदाज से भी वह फैंस का दिल जीत लेते हैं. वह अक्सर मैदान के अंदर और बाहर डांस करते हुए भी देखे गए हैं. कभी-कभी तो मैच के दौरान भी वह भांगड़ा करते हुए स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करते नजर आए हैं. विराट का कुछ यही अंदाज अब ऑस्ट्रेलिया में नजर आया है. वह ब्रिस्बेन के मैदान पर ठुमके लगाते दिखाई दिए हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस बातचीत के दौरान वह अचानक डांस करने लगते हैं. उन्हें डांस करते देख केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.
इस वीडियो में चारों खिलाड़ियों के बीच किसी टॉपिक पर मजेदार बातचीत होते दिखाई दे रही है. यह वीडियो रविवार (16 अक्टूबर) को हुए टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान का है. टीम इंडिया को ब्रिस्बेन में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ना है. इस वार्म-अप मैच से एक दिन पहले भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया.
#ViratKohli having fun in India's training session#CricketTwitter #OneCricket #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/RxAQ0XQFLZ
— OneCricket (@OneCricketApp) October 16, 2022
दो वार्म-अप मैच खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया अपना वर्ल्ड कप अभियान 23 अक्टूबर से शुरू करेगी. इस दिन वह पाकिस्तान से भिड़ेगी. इस अहम मैच से पहले भारतीय टीम को दो वार्म-अप मैच खेलने का मौका मिलेगा. पहला मैच 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से ब्रिस्बेन में और दूसरा मैच न्यूजीलैंड से 19 अक्टूबर को गाबा में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें...
T20 World Cup 2022: दांव पर है 46 करोड़ रुपए की प्राइज मनी, जानिए किसे मिलेगा कितना पैसा