IND vs SA ODI Series: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच बोलैंड पार्क में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. लौटते वक्त उनके चेहरे पर निराशा देखी गई लेकिन कुछ ही देर बाद जब टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ताबड़तोड़ चौके छक्के लगाना शुरू किए तो विराट का मूड स्विंग होने में देर नहीं लगी. वह बोलैंड पार्क के पवेलियन में ऋषभ की इस पारी का भरपूर आनंद लेते देखे गए. मजा तो तब आया जब ऋषभ के एक चौके पर वे बैठे-बैठे ही डांस स्टेप करने लगे, यही नहीं जब उनकी नजर कैमरे पर गई तो वे कैमरे को देखकर और झुमने लगे.


यह वाकया पारी के 31वें ओवर में आया. एंडिले पहलुक्वायो बॉलिंग कर रहे थे और ऋषभ पंत 77 रन बनाकर क्रीज पर थे. इस ओवर में ऋषभ ने एक शानदार शॉट लगाकर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. इस शॉट के साथ ही ऋषभ दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए. उन्होंने राहुल द्रविड़ (77) का डर्बन वनडे में बनाया 20 साल पहले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. एक और ऋषभ इस चौके पर खुशी जाहिर कर रहे थे तो दूसरी ओर पवेलियन से कोहली का दमदार रिएक्शन आ रहा था. कोहली बैठे-बैठे ही डांस करने लगे थे. उनके बगल में शिखर धवन भी कोहली की हरकत पर मुस्कुरा रहे थे. इसी बीच जब कैमरा कोहली की ओर फोकस हुआ तो कोहली यह देखकर और झूमने लगे.






Test Team of The Year 2021: ICC की 'टेस्ट टीम ऑफ द ईयर' का हुआ ऐलान, तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल, कोहली को नहीं मिली जगह


जीरो पर आउट हुए कोहली, पंत ने खेली 85 रन की पारी
दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली पूरी तरह फ्लॉप रहे. शिखर धवन के आउट होने के बाद वे क्रीज पर आए लेकिन महज 5 गेंद खेलकर बिना कोई रन बनाए अपना विकेट दे बैठे. टीम इंडिया ने महज 64 रन पर ही अपने 2 बड़े विकेट खो दिए थे. यहां से कप्तान केएल राहुल (55) और ऋषभ पंत (85) ने दमदार पारियां खेलकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 287 रन बनाए. 


IND vs SA ODI Series: भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका में मेजबानों के खिलाफ जड़े हैं 9 शतक, ये हैं हमारे शतकवीर