Virat Kohli and Ishan Kishan Dance: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया. किशन ने इस मैच में शानदार पारी के खेल सभी का दिल जीत लिया. ईशान ने इस मैच में 131 गेंदों पर 210 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी में 24 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. आज ईशान अलग ही लय में दिखाई दे रहे थे. दोहरा शतक पूरा करने के बाद उनके अंदर एक अलग ही जोश देखने को मिला. दोहरा शतक पूरा करते ही उन्होंने लंबी दौड़ लगा दी और किंग कोहली ने डांस कर उन्हें गले लगाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


ईशान किशन के साथ कोहली ने किया डांस


ईशान ने सिंगल दौड़ कर अपना दोहरा शतक पूरा किया. सिंगल पूरा करने के बाद वो रूके ही नहीं और दौड़ते चले गए, फिर किशन ने अपने शतक को खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि ईशान वापस आए और विराट कोहली ने उनके साथ डांस करके उनके दोहरे शतक का जश्न मनाया और फिर उनको गले लगाया. ईशान किशन और किंग कोहली का यह खास अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है.






 


वनडे में लगाया सबसे तेज़ दोहरा शतक


इस मैच में दोहरा शतक लगाने का साथ-साथ ईशान किशन ने कई कीर्तिमान भी अपने नाम किए. सबसे पहले तो उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. ईशान ने महज़ 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल के नाम था. उन्होंने 138 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा था.


गौरतलब है कि ईशान किशन अब वनडे क्रिकेट में छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में नंबर वन पर रोहित शर्मा 264 रन, मार्टिन गप्टिल 237 नाबाद रन, वीरेंद्र सहवाग 219 रन, क्रिस गेल 215 रन, और फखर ज़मां 210 नाबाद रनों के साथ मौजूद हैं.


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN: ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास, सहवाग समेत इन दिग्गजों को पछाड़ा, कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े